कोंकण रेलवे पर मनाई गई डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की 127 वीं जयंती, कोंकण रेलवे के कॉर्पोरेट कार्यालय और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में मनाई गई। इस अवसर पर, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता ने बाबासाहेब की तस्वीर को पुष्पमाला अर्पित करने के साथ दीप प्रज्वलन किया। कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित, इस समारोह में निदेशकगण, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और कोंकण रेलवे अखिल भारतीय एससी / एसटी, क्षेत्रीय कर्मचारी संघ तथा ओ बी सी संघ के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने भाग लिया। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा धम्म वंदना का पठन भी किया गया ।