गाड़ी सं. 50101/50102 की सेवाओं का पुनरारंभ

Restoration of services of Train No. 50101 / 50102

दिनांक 04/05/2018 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के क्रम में गोवा में जुआरी और मंडवी पुलों के अनुरक्षण और उन्नयन कार्यों के लिए गाड़ी सं. 50101/50102 रत्नागिरी - मडगांव - रत्नगिरी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया था।

कोकण रेलवे ने अपने विशेष प्रयासों से एक पुल का कार्य पूरा कर लिया है। इसके कारण गाड़ी सं .50101/50102 रत्नागिरी - मडगांव - रत्नागिरी पैसेंजर की सेवाएं  09/05/2018 पुन: शुरु की गई हैं ।

यात्री इस पर ध्यान दें और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)