कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हासिल किया विदेशी अनुबंध

KONKAN RAILWAY CORPORATION LTD BAGS FOREIGN CONTRACT

नेपाल के माननीय प्रधान मंत्री के भारत दौरे के दौरान, भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु, भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी ने घोषणा की कि भारत, रक्सौल - काठमांडू रेलवे लिंक (200 किमी) के लिए व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा ।

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पश्चिमी घाट के कोकण क्षेत्र में सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण रेल निर्माण कार्य तथा पुणे और मुंबई के बीच देश के पहले एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरंगों के निर्माण का कार्य निष्पादित करने के अपने पूर्व अनुभव से बुनियादी संरचना समाधान प्रदाता के रूप में विशेषज्ञता प्राप्त की है। इसके अलावा माननीय रेलवे मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन के तहत, जम्मू-कश्मीर राज्य में यूएसबीआरएल परियोजना में अंतरराष्ट्रीय मानक के पुलों और सुरंगों के निर्माण के अनुभव को देखते हुए, कोंकण रेलवे को अब भारत के बिहार राज्य में रक्सौल और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच नई प्रस्तावित रेलवे लाइन का इंजीनियरिंग सर्वेक्षण करने का कार्य सौंपा गया है।

                                  

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)