गाड़ी संख्या 12051/12052 "जनशताब्दी" एक्सप्रेस में ग्लास टॉप कोच (विस्टा डोम) का संशोधित डिब्बा जोडना ।
Revised attachment of Glass Top Coach (Vista Dome) in Train No. 12051 / 12052 “Jan Shatabdi” Express
मानसून समय सारणी -2018 के कार्यान्वयन के कारण मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 12051/12052 दादर - मडगांव जं "जनशताब्दी" एक्सप्रेस में एक ग्लास टॉप (विस्टा डोम) डिब्बा और एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे को जोड्ने का निर्णय लिया गया है । जिस का विवरण निम्नानुसार है।
अ) 12 जून 2018 से 24 सितंबर 2018 तक:
ब) 25 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक:
यात्रियों से अनुरोध है इन परिवर्तनों पर ध्यान दें।
Chief Public Relations Officer