नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 27वीं बैठक संपन्न

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 27वीं बैठक संपन्न

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 27वीं बैठक कोंकण रेल विहार परिसर में दिनांक 20.06.2018 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के प्रारंभ में 'समन्वय' राजभाषा पत्रिका के 23वें अंक का विमोचन किया गया तथा नवी मुंबई, नराकास की राजभाषा शील्ड प्राप्त सभी विजेता कार्यालयों तथा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को अध्यक्ष नवी मुंबई, नराकास के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया।

इस समिति में नवी मुंबई क्षेत्र से 55 सरकारी उपक्रम, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालय शामिल हैं। इस बैठक में अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता जी के साथ नवी मुंबई,नराकास से सचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, डॉ.दीपक त्रिपाठी जी, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से डॉ.सुनीता यादव, उप निदेशक (कार्यान्वयन) और सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), डॉ.अनंत श्रीमाली, विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा उपक्रमों से पधारे कार्यपालकगण सहित 150 प्रतिनिधि उपस्थित थे।  
 
अध्यक्ष महोदय ने इस बात पर अत्यंत हर्ष की अनुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि नव गठित नवी मुंबई, नराकास का कार्य संचालन काफी सुचारु रुप से चल रहा है एवं पिछली छमाही विभिन्न गतिविधियों से परिपूर्ण रही है। साथ ही सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से ही वर्ष 2017-18 के दौरान निर्धारित सभी बैंठकें/कार्यक्रम/आयोजन/लक्ष्य समय पर पूर्ण करने में सफलता हासिल हुई है, उसके लिए उन्होंने अपनी ओर से आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने सभी सदस्यों को बताया कि सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा कार्यान्वयन में पूरी तरह से जुड़े हुए है, परंतु राजभाषा के लिए आने वाला समय सार्थक बनाने के लिए हमें अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन, राजभाषा में आई.टी. का अधिक से अधिक उपयोग एवं नयी पीढ़ी को राजभाषा में लगाव बढ़ाने जैसे विषयों पर भी कार्य करना होगा।

इस बैठक में गृह मंत्रालय से उपस्थित उप निदेशक(कार्यान्वयन), डॉ.सुनीता यादव द्वारा 55 सदस्य कार्यालयों से 31 मार्च,2018 को समाप्त छमाही प्रगति की प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साथ ही सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), डॉ.अनंत श्रीमाली द्वारा सदस्य कार्यालयों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त सभी कर्मियों को हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। इसी क्रम में उन्होने जिन सदस्य कार्यालयों के कोड, मैनुअल तथा नियमावली का द्विभाषीकरण कार्य शेष है, ऐसी सामग्री हिंदी अनुवाद कराने के लिए केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो को भिजवाने और आगामी हिंदी अनुवाद प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों को नामित कराने के लिए अनुरोध किया गया।     

बैठक के अंत में सभी सदस्य कार्यालयों से नराकास की भावी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किए।

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)