गणपति उत्सव के दौरान कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियां

Running of Special Trains during Ganapati Festival – 2018

यात्रियों के लिए खुश खबर !! गणपति उत्सव - 2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को   ध्यान‍ में रखते हुए मध्य रेलवे के समन्वय से गणपति उत्सव के दौरान कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियांकोँकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार हैं:-

1.गाड़ी सं.01001/01002 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष:
गाड़ी संख्या 01001 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड विशेष, यह‍ गाडी मुंबई से रात 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर14:10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी  सीएसएमटी से दिनांक 5 से 30सितंबर, 2018 तक गुरुवार को‍ छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 01002 सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष य़ह गाडी सावंतवाडी रोड से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03:40 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी यह गाड़ी दिनांक 5 से 30 सितंबर, 2018 तक सप्ताह में 6 दिन, गुरुवार को छोड़कर चलाई जाएगी।

यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव ,‍वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डे‍, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: , तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 02 डिब्बे, शयनयान- 10 डिब्बे,सामान्य - 04 डिब्बे, एस.एल.आर .- 02 डिब्बे कुल 18 डिब्बे‍।

2.गाड़ी संख्या 01007/01008 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड -मुंबई सीएसएमटी (साप्ताहिक) विशेष:
गाड़ी संख्या 01007 मुंबई सीएसएमटी -सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) विशेष यह‍ गाडी मुंबई सीएसएमटी से प्रत्येक गुरुवार को 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 14:10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। यह गाडी दिनांक6, 13, 20 और 27 सितंबर, 2018 को चलाई जायेगी।  

गाड़ी संख्या 01008 सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी (साप्ताहिक) विशेष य़ह गाडी सावंतवाडी रोड से गुरुवार को दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03:40 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। यह गाडी दिनांक 6, 13, 20 और27 सितंबर, 2018 को चलाई जाएगीI

यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डे, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित-02डिब्बे, शयनयान-10 डिब्बे,सामान्य - 04डिब्बे, एस.एल.आर. -2 डिब्बे  कुल 18 डिब्बे।


3.गाड़ी संख्या 01033/01034 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी - पनवेल दैनिक विशेष:
गाड़ी संख्या 01033 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी दैनिक विशेष य़ह गाडी मुंबई सीएसएमटी से सुबह11:30 बजे प्रस्थान करेगी और‍ उसी दिन रात22:00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। यह गाडी दिनांक 5 से 15 सितंबर 2018 तक चलाई जाएगीI
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डे, आरवली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 01034 रत्नागिरी -पनवेल दैनिक विशेष य़ह गाडी रत्नागिरी से रात‍ 22:50 बजे प्रस्थान करेगी और‍ अगले दिन सुबह 07:15 बजे पनवेल पहुंचेगी। यह गाडी दिनांक5 से 15 सितंबर 2018  के दौरान‍ चलाई जाएगीI
यह गाड़ी संगमेश्वर रोड, आ‍रवली रोड, सावर्डे, चिपलूण, खेड, वीर, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 02 डिब्बे,  शयनयान - 10 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एस.एल.आर.- 02 डिब्बे कुल 18 डिब्बे।

4.गाड़ी संख्या 01035/01036 पनवेल - सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी दैनिक विशेष:
गाड़ी संख्या 01035 पनवेल - सावंतवाड़ी रोड  दैनिक विशेष य़ह गाडी पनवेल से 07:50 बजे प्रस्थान करेगी और‍ उसी दिन रात22:00 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।यह गाडी दिनांक07 से 17 सितंबर 2018 के दौरान‍ चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी रोहा, माणगांव , वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डे, आ‍रवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 01036 सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष य़ह गाडी सावंतवाडी रोड से रात  23:00बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर12:25 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। य़ह गाडी  दिनांक7 से 17 सितंबर 2018 के दौरान‍ चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी झाराप ,कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, आ‍रवली रोड, सावर्डे, चिपलूण, खेड, वीर, माणगांव, रोहा, पनवेल, ठाणे और दादर स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे,शयनयान -10 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एस.एल.आर .- 02 डिब्बे कुल 18डिब्बे।

5.गाड़ी संख्या 01187/01188 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक डबल डेकर विशेष:
गाड़ी संख्या 01187 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी साप्ताहिक डबल डेकर विशेष, य़ह गाडी लोकमान्य तिलक (ट) से मंगलवार को सुबह 05:33 बजे प्रस्थान करेगी और  उसी दिन दोपहर  14:30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी । यह गाड़ी  दिनांक 4, 11, 18 सितंबर 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
गाड़ी संख्या 01188 रत्नागिरी - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक डबल डेकर विशेष यह गाडी  रत्नागिरी से मंगलवार को दोपहर16:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात00:30 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी । यह गाड़ी दिनांक 4, 11, 18 सितंबर 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव ,वीर, खेड, चिपलूण ,सावर्डा, आ‍रवली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना:  वातानुकूलित कुर्सियान -06 डिब्बे, एस.एल.आर. कम जेनरेटर वैन - 02 डिब्बे कुल 08 एल.एच.बी. डिब्बे ।

6.गाड़ी संख्या 01037/01038 लोकमान्य तिलक (ट) - पेडणे- लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक विशेष:
गाड़ी संख्या 01037 लोकमान्य तिलक (ट) - पेडणे साप्ताहिक विशेष य़ह गाडी लोकमान्य तिलक (ट) से शुक्रवार रात 1:10बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर14:30 बजे पेडणे पहुंचेगी।  यह गाड़ी दिनांक 14, 21, 28 सितंबर 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
गाड़ी संख्या 01038 पेडणे - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक विशेष यह गाडी  पेडणे से शुक्रवार दोपहर15:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह05:00 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी । यह गाड़ी 7, 14 वीं, 21, 28 सितंबर 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी  ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, झाराप, सा‍वंतवाड़ी रोड और मडुरे स्टेशनों पर रुकेगी ।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे ,शयनयान- 13 डिब्बे ,सामान्य - 03 डिब्बे , एस.एल.आर. - 02 डिब्बे  कुल 22 एल.एच.बी. डिब्बे ।

7. गाड़ी संख्या 01039/01040 लोकमान्य तिलक (ट)- झाराप - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक विशेष:
गाड़ी संख्या 01039 लोकमान्य तिलक (ट) -झाराप साप्ताहिक विशेष  यह गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट) से सोमवार को  रात‍ 1:10 बजे  प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर14:45 बजे झाराप पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक3 से 24 सितंबर 2018 तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 01040 झाराप- लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक विशेष झाराप से सोमवार को दोपहर  15:30 बजे  प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।यह गाडी दिनांक 3 से 24 सितंबर 2018 तक चलाई जाएगी।
यह गाड़ी  ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण ,सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड,कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा , तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 ,शयनयान- 08  ,सामान्य - 04 डिब्बे, एस.एल.आर. - 02 डिब्बे कुल 17 डिब्बे ।

8. गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे - सावंतवाडी रोड – पुणे विशेष:
गाड़ी संख्या 01431 पुणे- सावंतवाडी रोड विशेष यह गाडी सोमवार 10 सितंबर, 2018 को शाम‍ 18:45 बजे पुणे से  प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह‍ 09:10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01432 सावंतवाडी रोड – पुणे विशेष यह‍  गाडी सावंतवाडी रोड से गुरुवार13 सितंबर, 2018 को सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह गाड़ी लोनावला,पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली,सिंधुदुर्ग,कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना:   तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान  - 08 डिब्बे, सामान्य  - 06 डिब्बे, एस.एल.आर. - 02 डिब्बे कुल 20 एलएचबी डिब्बे।

9. गाड़ी संख्या 01447/01448 पुणे-सावंतवाडी रोड – पनवेल विशेष:
गाड़ी संख्या 01447 पुणे- सावंतवाडी रोड विशेष,यह गाडी शुक्रवार को शाम‍18:45 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी  दूसरे दिन सुबह09:10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।यह गाडी दिनांक 7 और 14 सितंबर, 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
 यह गाड़ी लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप, स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 01448 सावंतवाडी रोड – पनवेल विशेष यह गाडी सावंतवाडी रोड से शनिवार को सुबह‍ 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी‍ रात 20:15 बजे पनवेल पहुंचेगी। यह गाडी 8 और 15 सितंबर, 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी झाराप, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली,रत्नागिरी, चिपलूण, खेड, माणगांव, रोहा स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना:  तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 04 डिब्बे,‍  शयनयान  - 08  डिब्बे सामान्य  - 06 डिब्बे, एस.एल.आर. - 02डिब्बे  कुल 20 एलएचबी डिब्बे।

10. गाड़ी संख्या 01433/01434 पनवेल-सावंतवाडी रोड – पनवेल विशेष:
गाड़ी संख्या 01433 पनवेल-सावंतवाडी रोड विशेष यह गाड़ी मंगलवार 11 सितंबर, 2018 को रात 21:00 बजे पनवेल से  प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन  सुबह 09:10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01434 सावंतवाडी रोड– पनवेल विशेष यह गाडी सावंतवाडी रोड से मंगलवार 11 सितंबर, 2018 को 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 20:15 बजे पनवेल पहुंचेगी।
यह गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, संगमेश्वर रोड,‍ रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना:‍‍ तृतीय श्रेणी वातानुकूलित-04 डिब्बे ,शयनयान-08 डिब्बे, सामान्य-06डिब्बे, एस.एल.आर. - 02डिब्बे  कुल 20 एलएचबी डिब्बे।

11. गाड़ी संख्या 01435/01436 पनवेल-सावंतवाडी रोड – पनवेल विशेष:
गाड़ी संख्या 01435 पनवेल-सावंतवाडी रोड विशेष यह गाडी बुधवार 12 सितंबर, 2018 को 22:45 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01436 सावंतवाडी रोड – पनवेल विशेष यह गाडी सावंतवाडी रोड से बुधवार 12 सितंबर, 2018 को 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 20:15 बजे पनवेल पहुंचेगी।
गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -04डिब्बे, शयनयान- 08 डिब्बे, सामान्य 06 डिब्बे, एस.एल.आर. - 02  डिब्बे  कुल 20 एलएचबी डिब्बे।

12. गाड़ी संख्या 01449/01450 पनवेल- रत्नागिरी – पुणे विशेष:
गाड़ी संख्या 01449 पनवेल- रत्नागिरी विशेष य़ह‍ गाड़ी शनिवार  को रात 22:45 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और  यह गाड़ी दूसरे दिन सुबह 07:30 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।यह गाड़ी 8और15 सितंबर, 2018 को चला‍‍ई जाएगी‍।
यह गाड़ी रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 01450 रत्नागिरी – पुणे विशेष यह गाडी रत्नागिरी से रविवार को दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23:35 बजे पुणे पहुंचेगी।यह गाडी 9 और 16 सितंबर, 2018 को चला‍‍ई जाएगी।
यह गाड़ी संगमेश्वर रोड, आरवली रोड, सावर्डे, चिपलूण, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल और लोनावला स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -04 डिब्बे,शयनयान-08डिब्बे, सामान्य-06 डिब्बे, एस.एल.आर. - 02  डिब्बे कुल 20 एलएचबी डिब्बे।
उपर्युक्त सभी गाड़ियों का आर‍क्ष‍ण‍30.06.2018 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली(पी.आर.एस.) और इंटरनेट पर शुरू होगा।
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                              यात्रीयों से अनुरोध है‍ की कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएँ।

 

L K Verma
(Chief Public Relations Officer)