गणपति विशेष-2018 में अतिरिक्त गणपति विशेष गाडियों की वृद्धि और डिब्बों का विस्तार करना

Running of Additional Ganpati Special Trains and Augmentation of Coaches in existing Ganpati Special Trains -2018

गणपति उत्सव-2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान‍ में रखते‍ हुए‍ मध्य रेलवे के समन्वय से मुंबई सीएसए‍मटी/ पुणे जं/‍ झा‍‍‍राप /सावंतवाडी रोड के बीच अतिरिक्त गणपति विशेष गाडियों को‍ चलाने का निर्णय लिया गया है तथा कुछ गणपति विशेष गाडियों के डिब्बों का विस्ता‍‍र किया गया है। इस‍‍का विवरण निम्नानुसार हैं:


I)गणपति विशेष गाड़ियों के  वर्तमान डिब्बो में वृद्धि  :

Image removed.

II) अतिरिक्त गणपति विशेष गाडियों में वृद्धि :
अ‍) गाड़ी संख्या 01013/01014 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी (साप्ताहिक) विशेष:
गाड़ी संख्या 01013 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाडी रोड साप्ताहिक विशेष मुंबई सीएसएमटी से गुरुवार दिनांक‍ 13/09/2018 को रात21:20 बजे प्रस्थान करेगी‍ और यह गाड़ी अगले दिन सुबह 9:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

यह गाड़ी  ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगाव , खेड‍, चिपलू‍ण‍,सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल‍ और झा‍‍‍राप इन स्थानकों‍  पर‍  रूकेगी ।
गाड़ी संख्या 01014 सावंतवाड़ी रोड -‍मुंबई सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष यह गाड़ी शुक्रवार दिनांक 14/09/2018 को सुबह10:00 बजे सावंतवाडी रोड से शुक्रवार दिनांक 14/09/2018को प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी‍ उसी दि‍न रात 23:00 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

यह गाड़ी‍ झा‍‍‍राप कुडा‍ल, सिंधुदुर्ग, कण‍कवली, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलू‍ण‍, खेड माणगाव , रोहा, पनवेल, ठाणे और दादर इन स्थानकों‍  पर‍ रूकेगी।
संरचना: समग्र (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित+द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 01 डिब्बा  तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान‍- 04 डिब्बे,  सामान्य - 03 डिब्बे, एसएलआर - 02 डिब्बे कुल 12 डिब्बे।

ब‍)‍ गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे जं  - झा‍‍‍राप- पुणे जं । (साप्ताहिक) विशेष:
गाड़ी संख्या 01421 पुणे जं- झा‍‍राप साप्ताहिक विशेष यह गाड़ी सोमवार दिनांक 10/09/2018 को रात 23:30 बजे पुणे जं‍ से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर‍14:45 बजे झा‍‍राप पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01422 झा‍‍राप -पुणे जं‍ साप्ताहिक विशेष यह गाड़ी मंगलवार दिनांक 11/09/2018 को दोपहर15:30 बजे झाराप से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे पुणे जं‍ पहुंचेगी।
यह गाड़ी चिंचवड, लोनावाला, पनवेल, रोहा, माणगाव, खेड, चिपलू‍ण, सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली, सिंधुदुर्ग और कुडा‍ल इन स्थानकों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित -01डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे,,शयनयान - 06 डिब्बे,, सामान्य - 04डिब्बे, एसएलआर - 02डिब्बे,कुल 16 डिब्बे।
यात्रियों से अनुरोध है की इन सेवा का लाभ उठाएI    

L K Verma
Chief Public Relations Officer