गणपति उत्सव-2018 के दौरान गणपति विशेष गाडियों को च‍लाना और कुछ गाडियों के डिब्बों में वृद्धि करना

Running of additional Ganpati special trains and Augmentation of coaches in existing Ganpati Special Trains -2018

गणपति उत्सव-2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान‍ में रखते हुए मध्य रेल्वे के समन्वय से कुछ विशेष गाडियों के डिब्बों में वृद्धि और लोकमान्य तिलक (ट) और सावंतवाड़ी रोड के बीच अतिरिक्त गाडियों को चलाने का निर्णय लिया गया‍ है जिसका वि‍वरण निम्नानुसार हैं:
I) गणपति विशेष गाडियों कि  सुधारित संरचना   :

Image removed.

II) अतिरिक्त गणपति विशेष गाडियों को चलाना  :

अ‍) गाड़ी संख्या 01095/01096 लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाड़ी रोड - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष:
गाड़ी संख्या 01095 लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाड़ी रोड विशेष यह गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट) से मंगलवार11/09/2018 को 11:20 बजे प्रस्थान करेगी‍ और उसी दिन23:50 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01096 सावंतवाडी रोड - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष यह गाड़ी सावंतवाडी रोड से बुधवार 12/09/2018 को 06:00 बजे प्रस्थान करेगी‍ और यह गाड़ी उसी दिन18:30 बजे लोकमान्य तिलक(ट) तक पहुंचेगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगाव , खेड‍, चिपलूण , संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली, सिंधुदुर्ग, कुडा‍ल और झा‍राप  इन स्थानकों पर रुकेगी।

संरचना:  तृतीय श्रेणी वातानुकूलित  -01 डिब्बा, शयनयान - 12  डिब्बे ,सामान्य- 02  डिब्बे , एसएलआर –02 डिब्बे कुल 17 डिब्बे ।
ब) गाड़ी संख्या 01103/01104 लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाड़ी रोड - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष:
गाड़ी संख्या 01103 लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाडी रोड  विशेष‍  गुरुवार 13/09/2018 और शनिवार 15/09/2018 को लोकमान्य तिलक (ट) से 05:33 बजे प्रस्थान करेगी और यह  गाड़ी उसी दिन 16:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या01104 सावंतवाड़ी रोड - लोकमान्य तिलक (ट)विशेष शुक्रवार14/09/2018 और रविवार 16/09/2018 को सावंतवाडी रोड से 06:00बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 18:30 बजे लोकमान्य तिलक (ट) तक‍ पहुंचेगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगाव , खेड‍, चिपलूण , संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली, सिंधुदुर्ग, कुडा‍ल और झा‍राप इन स्थानकों पर रुकेगी।

संरचना: -तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -01 डिब्बा,शयनयान- 12 डिब्बे, सामान्य -02डिब्बे, एसएलआर – 02  डिब्बे कुल 17  डिब्बे।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवा का लाभ उठाएI

L K Verma
Chief Public Relations Officer