अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाना, अतिरिक्त स्टॉपेज का प्रावधान करते हुए‍ वर्तमान‍ गणपति‍ विशेष गाड़ियों के‍ डिब्बों में वृद्धि करना।

Running of additional Ganpati Special trains, Provision of additional stoppages & augmentation of coaches in existing Ganpati Special trains.

गणपति उत्सव-2018 के दौरान पश्चिम रेल और मध्य रेल के साथ समन्वय स्थापित कर‍‍ते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़  को देख‍‍ते हुए   कु‍छ‍ अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाना,‍ कु‍छ‍ गाड़ियों को अतिरिक्त स्टॉपेज उपलब्ध करना तथा कु‍छ‍ गाड़ियों में अस्थायी रूप से डिब्बों की सं‍ख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है
 I.अतिरिक्त विशेष गाड़ियां:  
क) गाड़ी सं.09106/09105 वडोदरा जं.-सावंतवाडी रोड़ - वडोदरा जं.(साप्ताहिक) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी
गाड़ी सं.09106वडोदरा जं.- सावंतवाडी रोड (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी विशेष किराए पर रविवार‍ दिनांक 09/09/2018 को 15:20 बजे वडोदरा जं.से प्रस्थान करेगी।यह गाड़ी दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे सावंतवाड़ी रोड  पहुंचेगी।
गाड़ी सं.09105 सावंतवाडी रोड - वडोदरा जं.(साप्ताहिक) विशेष गाड़ी विशेष किराए पर सोमवार दिनांक 10/09/2018को सुबह10:00बजे सावंतवाडी रोड से प्रस्थान करेगी यह गाड़ी दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे वडोदरा जं. पहुंचेगी।
यह गाड़ी भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, बोइसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, सिंधुदूर्ग, कुडाल और झाराप स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचन:प्रथम‍ श्रेणी वातानुकूलित – 01डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित -02डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02डिब्बे,शयनयान- 08 डिब्बे, सामान्य-04 डिब्बे, भोजनयान -01, एसएलआर–02 डिब्बे कुल 20 डिब्बे।
गाड़ी सं.09106/09105 वडोदरा जं.-सावंतवाडी रोड - वडोदरा जं.(साप्ताहिक) विशेष किराए पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी का आर‍क्ष‍ण‍ दिनांक 16/08/2018 से सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस) तथा इंटरनेट के माध्यम से उपल्बध‍ होगा।
ख) गाड़ी सं.01423/01424 पुणे जं.- झाराप - पुणे जं.(साप्ताहिक) विशेष:  

गाड़ी सं.01423 पुणे जं.-झाराप (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी बुधवार दिनांक 12/09/2018 को सुबह 08:15 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन 21:30 बजे झाराप पहुंचेगी।
यह गाड़ी लोनावला, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदूर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी सं.01424 झाराप-पुणे जं।(साप्ताहिक) विशेष गाड़ी बुधवार दिनांक 12/09/2018 को 22:00 बजे झाराप से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दूसरे दिन 13:05 बजे पुणे जं.पहुंचेगी।
यह गाड़ी कुडाल, सिंधुदूर्ग, कणकवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल, कर्जत और लोनावला स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी  वातानुकूलित -01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -04 डिब्बे, शयनयान- 07 डिब्बे,  सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02 डिब्बे कुल 18 डिब्बे ।
गाड़ी सं.01423/01424 पुणे जं.-झाराप - पुणे जं.(साप्ताहिक) विशेष गाड़ी का‍ आर‍क्ष‍ण‍‍ दिनांक 17/08/2018 से सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस)  तथा इंटरनेट के माध्यम से उपल्बध होगा ।
ग) गाड़ी सं.01203/01204 अजनी - झाराप - अजनी (साप्ताहिक) विशेष:
गाड़ी सं.01203 अजनी - झाराप (साप्ताहिक) विशेष सोमवार दिनांक10/09/2018 को 19:50 बजे अजनी से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दूसरे दिन 21:30 बजे झाराप पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01204 झाराप - अजनी (साप्ताहिक) विशेष मंगलवार दिनांक 11/09/2018 को झाराप से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दूसरे दिन 22:00 बजे अजनी पहुंचेगी।‍
यह गाड़ी वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, मनमाड, नासिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदूर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना:-द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे,  सामान्य - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02 डिब्बे कुल 18 डिब्बे ।
गाड़ी सं.01203/01204 अजनी - झाराप - अजनी (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी का‍ आर‍क्ष‍ण दिनांक 17/08/2018 से सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस) और इंटरनेट के माध्यम से उपल्बध‍ होगा ।
II.वर्तमान गणपति विशेष गाड़ियों के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज:
1) गाड़ी सं.01001/01002 मुंबई सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-मुंबई सीएसएमटी(गुरुवार–के अलावा/सप्ताह में 06 दिन) विशेष:

Image removed.
2. गाड़ी सं.01007/01008 मुंबई सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी (सप्ताहिक) विशेष:

Image removed.

3. गाड़ी सं. 01033/01034 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी - पनवेल (दैनिक) विशेष:

Image removed.

4. गाड़ी सं. 01035 /01036 पनवेल - सावंतवाडी रोड - मुंबई सीएसएमटी (दैनिक) विशेष:

Image removed.
5. गाड़ी सं. 01435/01436 पनवेल - सावंतवाडी रोड - पनवेल (साप्ताहिक) विशेष:

Image removed.

6. गाड़ी सं.01449 / 01450 पनवेल - रत्नागिरी - पुणे (साप्ताहिक) विशेष:

Image removed.

III. डिब्बों को अस्थायी रूप से बढ़ाना:

Image removed.

यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवा का लाभ उठाएI                                     
                                                          
           

L K Verma
Chief Public Relations Officer