स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018
"कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोंकण रेल विहार, नेरूल में अत्यंत उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी ने इस अवसर पर कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और संगठनात्मक प्रगति में योगदान देने के लिए अत्यधिक निष्ठा और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें। "
इसके अलावा, कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ श्री संजय गुप्ता जी ने संकल्प लिया कि "अपने सभी ग्राहकों के लिए "सादर सेवा" प्रदान करते हुए हम अपनी सेवा के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करेंगे"।