कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सी बी टी) का अंतिम परिणाम
कोंकण रेलवे ने मैन्युअल भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में बदल कर डिजिटल इंडिया के रूप में एक कदम बढ़ाया है।
दिनांक23/03/2018 को तकनीशियन (विद्दुत: 38, सिग्नल: 27) के 65 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती के लिए पहली अधिसूचना जारी की गई । अधिसूचना के लिए कुल 2986 उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किए गए थे। इस अधिसूचना हेतु दिनांक25/06/2018 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सी बी टी) महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के 5 स्थानों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा सुचारु रूप से और सफलतापूर्वक आयोजित की गई इसमें 2203 उम्मीदवार अर्थात 74% आवेदक उपस्थित थे। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर दि.30/08/2018 को भर्ती प्रक्रिया के लिए सी बी टी का परिणाम प्रकाशित किया गया जिसमें 65 उम्मीदवारों को रेगुलर सूची और 33 उम्मीदवारों को अतिरिक्त सूची में रखा गया है। इसी अनुसरण में भर्ती प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, इन्हें कोंकण रेलवे में नियुक्त किया जाएगा।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑनलाइन भर्ती अब एक पारदर्शी पेपरलेस प्रक्रिया है,जिसमें अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अनुचित हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।