महाराष्ट्र राज्य में कोकण रेलवे मार्ग के साथ सटे निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले माननीय सांसदों के साथ बैठक

Meeting with Hon'ble Member of Parliament representing the constituencies along Konkan Railway route in the state of Maharashtra

                    Image removed.

माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने यात्रियों के लाभ के लिए रेलवे सेवाओं और सुविधाओं  के सुधार के लिए विभिन्न पहल की हैं। माननीय रेल मंत्री जी के निर्देशों के अनुसार, कोंकण रेलवे ने 8 सितंबर,2018 को महाराष्ट्र राज्य में कोंकण रेलवे मार्ग के साथ सटे निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले माननीय सांसदों के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्रों के रेलवे संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की।

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी ने माननीय भारी उद्योग और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम मंत्री श्री अनंत गीते जी, माननीय सांसद श्री विनायक राउत जी और  माननीय सांसद श्री नारायण राणे जी का स्वागत किया। इस बैठक में, माननीय सदस्यों ने प्रगति के तहत विकासशील गतिविधियां, नई गाड़ियों का प्रारंभ करना, यात्री सुविधाओं में सुधार, रेलवे परिसर की साफ़-सफाई जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।

L K Verma
Chief Public Relations Officer