कोंकण रेलवे पर स्वच्छता -ही-सेवा पखवाड़ा
2 अक्तूबर, 2018 को पूरे देश में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। इसे उचित रूप से मनाने के लिए, कोंकण रेलवे पर 15 सितंबर, 2018 से 2 अक्तूबर, 2018 तक स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
माननीय रेल मंत्री, श्री पियुष गोयल जी की पहल और मार्गदर्शन के तहत कोंकण रेलवे ने स्टेशनों और गाड़ियों में सफाई में अधिकतम सुधार लाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।
कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कोंकण रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया जाएगा ताकि वे अपने नियमित जीवन और कार्यस्थल में स्वच्छता रख सकें। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान, रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता और रख-रखाव पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। कोंकण रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान एनजीओ, चैरिटेबल ट्रस्ट / संस्थानों और रोटरी क्लब, लायन्स क्लब इत्यादि जैसे अन्य सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग के साथ किया जाएगा।
पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियां शामिल की जा रही हैं, जिसमें स्वच्छ जागरूकता, जनता और घर में स्वच्छ संवाद, गहन स्वच्छता अभियान के साथ स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, कचरा साफ करने के लिए गहन अभियान के साथ स्वच्छ परिसर, सभी कैंटिन और पैंट्री कारों में स्वच्छ आहार सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए गुणवत्ता वाला पीने योग्य पानी अर्थात् स्वच्छ नीर और स्वच्छतापूर्ण अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जा रहा है।
इस अभियान के एक भाग के रूप में स्टेशनों और गाड़ियों में शौचालय ब्लॉक की गहन सफाई सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ प्रसाधन अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने कर्मचारियों के सक्रिय भागीदारी के साथ कोंकण रेलवे के अधिकारियों और पर्यवेक्षी कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से इन सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।
कोंकण रेलवे अपने सभी यात्रियों को "स्वच्छता-ही-सेवा" पखवाड़ा की भव्य सफलता में सक्रिय सहयोग देने के लिए अपील करती है।