कोंकण रेलवे में स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़े का प्रारंभ
महात्मा गांधी जी ने कहा था कि "राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक स्वच्छता महत्वपूर्ण है।" इस वक्तव्य ने समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। इन शब्दों से प्रेरित हो कर भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी ने महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2019,तक स्वच्छ भारत को साकार करने हेतु गंदगी से लड़ने और खुले में शौच इस पुरानी आदत को बदलने के लिए राष्ट्र को आव्हान किया।
इस अभियान के एक भाग के रूप में कोंकण रेलवे पर कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़ा स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ प्रारंभ किया ताकि कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के बीच उनके नियमित जीवन में एवं कार्यस्थल पर स्वच्छता की आदत और उसके प्रति जागरूकता बढ़े।
तस्वीर में कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ "स्वच्छता-ही-सेवा" पखवाड़ा के पहले दिन शपथ ग्रहण करते हुए और "श्रमदान" करते हुए श्री संजय गुप्ता,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ।