दिवाली त्योहार 2018 के दौरान गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे की अस्थायी रुप से वृद्धि
Temporary Augmentation of Extra Coach to Trains for Dipawali Festival 2018
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!! 2018 के दौरान पूजा / दिवाली / छट त्योहार में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार जं.- कोयंबटूर – हिसार जं. वातानुकूलित एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12284/12283 ह. निजामुद्दीन - एर्नाकुलम जं. दुरंतो एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के डिब्बे को अस्थायी रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।। विवरण निम्नानुसार हैं
यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Chief Public Relations Officer