कोंकण रेलवे पर मानसून ‍‍के बाद कार्यान्वित नियमित समय सारणी

Konkan Railway Adopts Regular Timetable after Monsoon

कोकण रेलवे द्वारा इस मार्ग पर भारी वर्षा, भौगोलिक स्थिति भूस्खलन की संभावना के साथ -साथ   संवेदनशील‍ कटिंगो को ध्यान में रखते हुए, सावधानी के रूप में, यात्रियों की सुरक्षा के हेतु‍ मानसून समय सारणी को 10 जून से 31 अक्टूबर 2018 तक अपनाया गया था। वर्षा‍ के दौरान रेल परिचालन‍ सुचारू रूप से कार्यान्वित करने‍ के लिए समय-समय पर गहन फुटप्लेट‍ निरीक्षण के    साथ प‍ट‍रीयों के सं‍रक्षा निरीक्षण भी किए गए‍।‍ जिस से इस‍ मानसून में गाड़ियों का परिचालन कुशलतापूर्वक सुचारू  रूप से किया गया‍ ।
मानसून‍ समाप्त होने के बाद कोकण रेलवे ने 1 नवंबर‍,‍ 2018 से नियमित समय सारणी को अपनाया है,‍ जिसकी अधिक जानकारी www.konkanrailway.com पर उपल्बध है।
कोकण रेलवे के यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस परिवर्तन पर ध्यान दें।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer