शीतकालीन विशेष गाड़ियां चलाना
यात्रियों के लिए खुश खबर !! मध्य रेलवे के समन्वय से शीतकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग परपुणे जं./ मुंबई सीएसएमटी / लोकमान्य तिलक टर्मिनस और थिविम / करमाली / मंगलुरु जं. के बीच शीतकालीन / नव वर्ष विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं:-
1) गाड़ी सं.02025/02026 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी सुपर फास्ट विशेष।
गाड़ी सं.02025 मुंबई सीएसएमटी - करमाली सुपर फास्ट विशेष गाड़ी गुरुवार को सुबह 05:00 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 14:00 बजे करमाली पहुंचेगी यह गाड़ी 20, 27 दिसंबर, 2018 और 03 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
गाड़ी सं.02026 करमाली - मुंबई सीएसएमटी सुपर फास्ट विशेष गाड़ी गुरुवार को दोपहर 14.30 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 23:50 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।यह गाड़ी 20, 27 दिसंबर, 2018 और 03 जनवरी, 2019को चलाई जाएगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित -1 डिब्बा, संयुक्त (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 1 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 1 डिब्बा, शयनयान -10 डिब्बे, सामान्य -2 डिब्बे, एसएलआर – 02 कुल 18 डिब्बे
2) गाड़ी सं.02027/02028 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष।
गाड़ी सं.02027 मुंबई सीएसएमटी - करमाली विशेष गाड़ी (शनिवार और रविवार) को रात 00:40 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन दोपहर 13.30 बजे करमाली पहुंचेगी। यह गाडी 22, 23, 29, 30 दिसंबर, 2018 और 05, 06 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
गाड़ी सं.02028 करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष गाड़ी (शनिवार और रविवार) को 14:00 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 23:50 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। 22,23,29,30 दिसंबर, 2018 और 05, 06 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, संरचना (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 1 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, शयनयान - 10 डिब्बे, सामान्य – 2 डिब्बे, एसएलआर – 02कुल 18 डिब्बे
3) गाड़ी सं.02029/02030 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष।
गाड़ी सं.02029 मुंबई सीएसएमटी - करमाली विशेष गाड़ी सोमवार को रात 00:40 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन दोपहर 13:45 बजे करमाली पहुंचेगी।यह गाड़ी
17, 24, 31 दिसंबर, 2018 और 07 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
गाड़ी सं.02030 करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष गाड़ी सोमवार को दोपहर 14:00 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 23:50 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। यह गाड़ी 17, 24, 31 दिसंबर, 2018 और 07 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल और सावंतवाडी रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, कंपोजिट ( प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 1 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 1 डिब्बा, शयनयान - 10 डिब्बे, सामान्य - 2 डिब्बा, एसएलआर - 02 कुल 18 डिब्बे
4) गाड़ी सं.01119/01120 अजनी - थिविम - अजनी (साप्ताहिक) विशेष।
गाड़ी सं.01119 अजनी - थिविम साप्ताहिक विशेष गाड़ी (सोमवार) को शाम 19:50 बजे अजनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन22:30 बजे थिविम पहुंचेगी। यह गाड़ी 24, 31 दिसंबर, 2018 और 07 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
गाड़ी सं.01120 थिविम - अजनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी (मंगलवार) को 23:00 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और दिन 22:50 बजे अजनी पहुंचेगी।यह गाड़ी 25 दिसंबर, 2018 और 01, 08 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
यह गाड़ी वर्धा, पुलगांव, धामगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित -1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 1 डिब्बा, शयनयान - 12 डिब्बे, सामान्य - 2 डिब्बे, एसएलआर - 02 कुल 18 डिब्बे
5) गाड़ी सं.01301/01302 पुणे जं. - मंगलूरु जं. - पुणे जं. (साप्ताहिक) विशेष।
गाड़ी सं.01301 पुणे जं - मंगलूरु जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी मंगलवार) को शाम 18:45 बजे पुणे जं. से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 12:30 बजे मंगलुरु जं. पहुंचेगी। यह गाड़ी 18, 25 दिसंबर, 2018 और 01 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी ।
गाड़ी सं.01302 मंगलूरु जं. - पुणे जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी (बुधवार) को 15:45 बजे मंगलूरु जं. से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 13:10 बजे पुणे जं. पहुंचेगी। यह गाड़ी 19, 26 दिसंबर, 2018 और 02 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी ।
यह गाड़ी लोनावाला, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम, मडगांव जं., कारवार, कुमटा, कुंदापुरा, उडुपि और मुल्की स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित-1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 3 डिब्बे, शयनयान - 6 डिब्बे, सामान्य - 4 डिब्बे, एसएलआर - 02 कुल 16 डिब्बे
6) गाड़ी सं.01045/01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - थिविम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस (साप्ताहिक) विशेष।
गाड़ी सं.01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - थिविम साप्ताहिक विशेष यह गाड़ी शुक्रवार को 01:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन दोपहर 13:50 बजे थिविम पहुंचेगी। यह गाड़ी 21, 28 दिसंबर, 2018 और 04 जनवरी, 2019को चलाई जाएगी
गाड़ी सं.01046 थिविम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष शुक्रवार 21 दिसंबर को 14:20 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह गाड़ी 21, 28 दिसंबर, 2018 और 04 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 1 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 4 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सामान्य - 3 डिब्बे, जनरेटर सह एसएलआर - 02 कुल 22 एलएचबी डिब्बे कुल 22 एलएचबी डिब्बे
7) गाड़ी सं.02033/02034 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष।
गाड़ी सं.02033 मुंबई सीएसएमटी - करमाली विशेष गाड़ी बुधवार को रात 00:40 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 13:30 बजे करमाली पहुंचेगी।यह गाड़ी 19, 26 दिसंबर, 2018 और 02 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी।
गाड़ी सं.02034 करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष यह गाड़ी बुधवार को दोपहर 14:00 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन रात 23:50 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। यह गाड़ी 19, 26 दिसंबर, 2018 और 02 जनवरी, 2019 को चलाई जाएगी
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -13 डिब्बे, जनरेटर सह एसएलआर – 02 कुल 15 एलएचबी डिब्बे
यात्रियों से अनुरोध कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं।