फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन और रद्द करना
उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के ह.निजामुद्दीन - पलवल सेक्शन में फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर चौथी लाइन के प्रावधान के लिए अपग्रेडेशन कार्य करने का निर्णय लिया गया है,जिसके कारण निम्नलिखित गाड़ियों को पुनर्निर्धारित, विनियमित, मार्ग परिवर्तित और रद्द किया जाएगा
गाड़ियों का पुनर्निर्धारण:
1) गाड़ी सं.22414 ह.निजामुद्दीन – मडगांव, राजधानी एक्सप्रेस यह गाड़ी को 22 और 23 दिसंबर, 2018 को ह.निजामुद्दीन से 12:15 बजे अर्थात 80 मिनट देरी से पूनर्निर्धारित किया गया है।
गाड़ियों का विनियमन:
1) गाड़ी सं.12780 ह.निजामुद्दीन - वास्को-द-गामा, गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस यह गाड़ी 22 और 23 दिसंबर, 2018 को फरीदाबाद स्टेशन में 15 मिनट और 30 sमिनट के लिए विनियमित की गई है।
2) गाड़ी सं.12431 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल – ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दि. 20 दिसंबर, 2018 को पलवल स्टेशन पर 45 मिनट के लिए विनियमित की गई है।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:
1) सं.12617 एर्नाकुलम – ह.निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस इस गाड़ी का मार्ग दिनांक 20 और 21 दिसंबर, 2018 को आगरा कैंट, मितवाल, खुर्जा जं., चिपयाना बुजुर्ग स्टेशन से मार्ग परिवर्तन किया गया है।
2) गाड़ी सं.12618 ह.निजामुद्दीन - एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस इस गाड़ी का मार्ग दिनांक 23 दिसंबर, 2018 को चिपियाना बुजुर्ग, खुर्जा जं., मितवाल, आगरा कैंट स्टेशन से मार्ग परिवर्तन किया गया है।
3) गाड़ी सं.12484 अमृतसर जं. -कोचुवेली एक्सप्रेस इस गाड़ी को दिनांक 23 दिसंबर, 2018 को नई एड्रेशनगर, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, खुट्टबाव स्टेशन से मार्ग परिवर्तन किया गया है।
गाड़ियों को रद्द करना:
1) गाड़ी सं.22659 कोचुवेली - देहरादून एक्सप्रेस यह गाड़ी दिनांक 21 दिसंबर, 2018 को रद्द कर दी गई है।
2) गाड़ी सं.22660 देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस यह गाड़ी दिनांक 24 दिसंबर, 2018 को रद्द कर दी गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इन परिवर्तन पर ध्यान दें ।