यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान‍ में रखते हुए‍ विशेष किराए पर विशेष गाडियों का संचालन

Running of Holiday Special Trains on Special Fare to clear extra rush of Passengers

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!!
पश्चिम रेलवे के साथ समन्वय से‍ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान‍ में रखते हुए बांद्रा (ट) और मंगलुरु जंक्शन के बीच विशेष किराए पर गाड़ी  संख्या 09009 / 09010 बांद्रा (ट) - मंगलुरु जंक्शन - बांद्रा (ट) (साप्ताहिक) अवकाश विशेष गाडियों को चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं :
गाड़ी संख्या 09009 बांद्रा (ट) - मंगलुरु जंक्शन विशेष किराए पर  चलाई जानेवाली साप्ताहिक विशेष  07 फरवरी 2019 (गुरुवार) को बांद्रा (ट) से 23:45बजे प्रस्थान‍ करेगी और‍ यह गाड़ी अगले दिन‍ 19:30 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09010 मंगलुरु जंक्शन -बांद्रा (ट)-साप्ताहिक विशेष किराए पर चलाई जानेवाली विशेष यह गाड़ी मंगलुरु जंक्शन से 23:00 बजे प्रस्थान‍ करेगी और अगले दिन19:30 बजे 08फरवरी 2019 (शुक्रवार) को  बांद्रा (‍‍ट‍) पहुंचेगी।
यह गाड़ी  बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कण‍कवली, कुडा‍ल‍, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगांव जंक्शन, का‍रवार, कुमटा‍, भटकल, मूकाम्बिका रोड,‍ बैन्दूर, कुंदा‍पुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल इन स्थानकों पर रुकेगी।
सं‍रचना:द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित -01डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -04डिब्बे‍ ,शयनयान-13डिब्बे‍ ,सामान्य -02 डिब्बे‍ , जेनरेटर कम एसएलआर – 02डिब्बे  कुल 22 एलएचबी डिब्बे‍  ।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer