पश्चिम रेलवे पर गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन तथा गाड़ियों को रद्द करना

Diversion and Cancellation of Trains over Western Railway

पश्चिम रेलवे पर राजकोट डिवीजन के राजकोट जंक्शन-हापा सेक्शन और अहमदाबाद डिवीजन के चांदलोडिया - सानन्द सेक्शन पर 23 मार्च,2019 से 31 मार्च,2019 तक रेलवे विद्युतीकरण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके प्रभाव से निम्नानुसार परिवर्तन किया जाएगा:
 

क) रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन
 

1) गाड़ी संख्या 19261 कोचुवेली - पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस, यह गाड़ी दिनांक 24 मार्च, 2019 को कोचुवेली से राजकोट जंक्शन, भक्तिनगर, जेतलसर जंक्शन, वंसजालिया जंक्शन स्टेशन से होकर इस परिवर्तन किए हुए मार्ग पर चलाई जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 16337 ओखा - एर्नाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस, यह गाड़ी दिनांक 25 मार्च, 2019 और 30 मार्च, 2019 को ओखा से कानालुस साउथ केबिन, वांसजालिया जंक्शन, जेतलसर जंक्शन, भक्तिनगर, राजकोट जंक्शन स्टेशन से होकर इस परिवर्तन किए हुए मार्ग पर चलाई जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 16338 एर्नाकुलम जंक्शन - ओखा एक्सप्रेस, यह गाड़ी दिनांक 27 मार्च, 2019 और 29 मार्च, 2019 को एर्नाकुलम जंक्शन से राजकोट जंक्शन, भक्तिनगर, जेतलसर जंक्शन वांसजालिया जंक्शन, कानालुस साउथ केबिन होकर इस परिवर्तन किए हुए मार्ग पर चलाई जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 19262 पोरबंदर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस, यह गाड़ी 28 मार्च, 2019 को पोरबंदर से वांसजालिया जंक्शन, जेतलसर जंक्शन, भक्तिनगर, राजकोट जंक्शन स्टेशन से होकर इस परिवर्तन किए हुए मार्ग पर चलाई जाएगी।


 

ख) गाड़ियों को रद्द करना

1) दिनांक 25 मार्च, 2019 को चलाई जानेवाली गाड़ी संख्या 19424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस इस गाड़ी की सेवा रद्द कर दी जाएगी।

2) दिनांक 28 मार्च,2019 को चलाई जानेवाली गाड़ी संख्या 19423 तिरुनेलवेली - गांधीधाम हमसफर एक्सप्रेस इस गाड़ी की सेवा रद्द कर दी जाएगी।
 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन परिवर्तनों पर ध्यान दें। यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए हमें खेद है।

L. K. Verma
Chief Public Relations Officer