गाड़ी संख्या 19260 भावनगर- कोचुवेल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा के दिनों में परिवर्तन
रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 19260 भावनगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा के दिनों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी 16 जुलाई, 2019 (मंगलवार) को भावनगर से छूटेगी। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या
सेवा के वर्तमान दिवस
सेवा में परिवर्तन
19260 भावनगर से
रविवार
मंगलवार
19259 कोचुवेली से
मंगलवार
कोई परिवर्तन नहीं
गाड़ी संख्या 19260 भावनगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रविवार के स्थान पर मंगलवार को परिवर्तित करने के फलस्वरूप दिनांक 14/07/2019 (रविवार) को सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
गाड़ी संख्या 19260/19259 भावनगर - कोचुवेली - भावनगर एक्सप्रेस के वर्तमान समय और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन परिवर्तन पर ध्यान दें।