मडगांव जंक्शन से जयपुर जंक्शन / बीकानेर विशेष गाड़ियां चलाना

Running of Special Trains from Madgaon Jn. to Jaipur Jn./Bikaner

यात्रियों के लिए खुश खबर!!!! मध्य, पश्चिमी, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम रेलवे के समन्वय से मडगांव जंक्शन से जयपुर और बीकानेर तक दो वन-वे विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं :

गाड़ी सं.00114 मडगांव जंक्शन - जयपुर जंक्शन वन-वे विशेष:

गाड़ी सं.00114 मडगांव जंक्शन - जयपुर जंक्शन वन-वे विशेष 15 जून, 2019, शनिवार को 12:45 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन 17 जून, 2019 सोमवार को 00:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।


यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाडी रोड, कुडाल, कणकवली, वैभववाडी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, श्री विजय नगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रूकेगी।

संरचना: शयनयान - 02 डिब्बे (अनारक्षित), शयनयान - 13 डिब्बे (आरक्षित), एसएलआर – 02 = कुल 17 डिब्बे।

गाड़ी सं.00116 मडगांव जंक्शन - बीकानेर जंक्शन वन-वे विशेष:

गाड़ी सं.00116 मडगांव जंक्शन - बीकानेर जंक्शन वन-वे विशेष 16 जून 2019, रविवार को 18:00 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन 18 जून 2019, मंगलवार को सुबह 10:30 बजे बीकानेर जंक्शन पहुंचेगी। ।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, कणकवली, वैभववाडी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड, मणगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वड़ोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, दुर्गापुर, जयपुर जंक्शन, फुलेरा, मकराना जंक्शन, डेगाना जंक्शन, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रूकेगी।

संरचना: शयनयान - 02 डिब्बे (अनारक्षित), शयनयान - 13 डिब्बे (आरक्षित), एसएलआर – 02 =कुल 17 डिब्बे।

उपरोक्त गाड़ियों का आरक्षण सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 14 जून, 2019 से उपलब्ध होगा।

यात्री कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer