गणपति विशेष गाडियां चलाना

Running of Ganapati Special Trains

यात्रियों के लिए अच्छी खबर!!! गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए‍ पश्चिम रेलवे के समन्वय से मुंबई सेंट्रल/अहमदाबाद वडोदरा जंक्शन और थिविम/ सावंतवाड़ी रोड के बीच गणपति विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है।विवरण निम्नानुसार है:

1) गाड़ी संख्या 09007/09008 मुंबई सेंट्रल - थिविम - मुंबई सेंट्रल (द्वि-साप्ताहिक) विशेष किराए  पर विशेष गाड़ी

गाड़ी सं.09007 मुंबई सेंट्रल - थिविम (द्वि-साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 29 अगस्त,‍02 सितंबर,05 सितंबर और 12 सितंबर, 2019 (गुरुवार और सोमवार) को रात 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम‍ 16:00 बजे थिविम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09008 थिविम - मुंबई सेंट्रल (द्वि-साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 30 अगस्त, 03, 06 और 13 सितंबर, 2019 (शुक्रवार और मंगलवार) को थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माण‍गांव, वीर, खेड़, चिपलूण‍, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और मडूरे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे,  सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02 कुल = 20 डिब्बे।‍   

2) गाड़ी सं.09416/09415 अहमदाबाद -सावंतवाड़ी रोड - अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर विशेष गाड़ी

गाड़ी सं.09416 अहमदाबाद - सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली  विशेष गाड़ी 27अगस्त और 10 सितंबर, 2019 (मंगलवार) को सुबह 09:40 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09415 सावंतवाडी रोड- अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 28 अगस्त और 11 सितंबर, 2019 (बुधवार) को सुबह 06:10 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 01:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह गाड़ी वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माण‍गांव, वीर, खेड़, चिपलूण‍, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली और कुडा‍ल स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे,  सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02 कुल = 20 डिब्बे।   

3) गाड़ी संख्या 09418/09417 अहमदाबाद - थिविम - अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर विशेष गाड़ी

गाड़ी सं.09418 अहमदाबाद - थिविम (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 30 अगस्त, 06 और 13 सितंबर, 2019 (शुक्रवार) को शाम 16:15 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16:00 बजे थिविम पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09417 थिविम - अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 31 अगस्त, 07 और14 सितंबर, 2019(शनिवार) को शाम 16:30 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह गाड़ी वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माण‍गांव, वीर, खेड़, चिपलूण‍, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कण‍कवली, कुडा‍ल, सावंतवाड़ी रोड और मडूरे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे,  सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02 कुल = 20 डिब्बे।
 
4) गाड़ी संख्या 09106/09105 वडोदरा - सावंतवाड़ी रोड- वडोदरा (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर विशेष गाड़ी

गाड़ी सं.09106 वडोदरा - सावंतवाड़ी रोड (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 01 और 08 सितंबर, 2019 (रविवार) को दोपहर 15:20 बजे वडोदरा जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09105 सावंतवाड़ी रोड - वडोदरा (साप्ताहिक) विशेष किराए‍ पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी 02 और 09 सितंबर, 2019 (सोमवार) को सुबह10:00 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे वडोदरा जंक्शन पहुंचेगी।
 
यह गाड़ी भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, डहाणू‍ रोड, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा,   माण‍गांव, खेड़, चिपलूण‍, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कण‍कवली, कुडा‍ल और झा‍राप स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे - 04 डिब्बे, शयनयान -  11 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, जेनरेटर कार- 02 डिब्बे कुल = 22 एलएचबी डिब्बे।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer