गाड़ी संख्या 16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस के आई.सी.एफ. रेक को एलएचबी रेक में बदलना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है !!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से गाड़ी संख्या 16346/16345 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस के दूसरे आई.सी.एफ. रेक को(चार रेकों में से) एल.एच.बी. रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
गाड़ी संख्या और
नाम
मौजूदा संरचना
संशोधित संरचना
दिनांक से
16345 / 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस
एसएलआर - 02
जनरल - 02 डिब्बे शयनयान – 12 डिब्बे
पैंट्री कार - 01
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 05 डिब्बे
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
कुल = 23 डिब्बे
जनरेटर कार - 02
जनरल – 02 डिब्बे
शयनयान - 10 डिब्बे
पैंट्री कार - 01
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 06 डिब्बे
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
कुल = 22 डिब्बे
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 20/08/2019 (मंगलवार) लोकमान्य तिलक (ट) से 22/08/2019
(गुरूवार)
यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इन परिवर्तनों पर ध्यान दें।