गणेश उत्सव के दौरान किए गए प्रबंध-2019

ARRANGEMENTS MADE FOR GANESH UTSAV – 2019

कोंकण क्षेत्र के लोगों के लिए गणेश उत्सव का बहुत महत्व है। इसे सभी उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। इस दिव्य महोत्सव के साक्षी बनने के लिए वहां के मूल निवासी और भक्त कोंकण क्षेत्र में जाते हैं।

माननीय रेल मंत्री, श्री पीयूष गोयल रेल यात्रियों की सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं, इस दृष्टिकोण को देखते हुए कोंकण रेलवे ने वर्ष 2019 के लिए भगवान गणेश के भक्तों की सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहल की हैं।

कोंकण रेलवे, मध्य और पश्चिम रेलवे के समन्वय से कोंकण क्षेत्र में अपनी नियमित रेल सेवाओं के अलावा विशेष गाड़ियों के 210 फेरे चला रही है। इसके अलावा, गणेश उत्सव 2019 के दौरान चलाई जाने वाली विशेष गाड़ियों में पिछले वर्ष के डिब्बों की तुलना में 647 अधिक डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त 30 अगस्त, 2019 से गाड़ी सं.12051/12052 दादर - मडगांव जंक्शन - दादर जनशताब्दी एक्सप्रेस को सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पर हॉल्ट प्रदान किया गया है, जिससे सालाना 07 लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी।

स्टेशनों पर बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बुकिंग विंडो का उपलब्ध कराए जाएंगे। 17 स्टेशनों पर यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के अलावा 11 डाकघरों में आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है। टिकट जारी करने के लिए 16 स्थानों पर टाउन बुकिंग एजेंसी भी उपलब्ध है।

अनधिकृत यात्रियों पर रोक लगाने के लिए स्टेशनों और गाड़ियों में गहन टिकट जांच की जाएगी। सभी खानपान प्रतिष्ठानों को यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त टेबल / मोबाइल ट्रॉलियां संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी खानपान प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टॉल पर पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ और पीने का पानी रखें। इसके अलावा सभी खानपान प्रतिष्ठानों को शिशु खाद्य उत्पाद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

2 से 12 सितंबर, 2019 तक चिपलूण, रत्नागिरी, थिविम, मडगांव, कारवार और उडुपि में स्वास्थ्य इकाइयों के अलावा खेड, कणकवली और कुडाल स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर चौबीस घंटे लोग रहेंगे। यात्रियों की सुविधाजनक, आरामदायक और संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, भीड़ पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आर.पी.एस.एफ.) की एक कंपनी को रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के कर्मचारियों के साथ तैनात किया गया है। कोंकण रेलवे के अन्य क्षेत्रों के आरपीएफ कर्मचारियों को भी प्रमुख स्टेशनों पर तैनात किया गया है। इस अवधि के दौरान आरपीएफ रणनीतिक रूप से सबसे अधिक प्रभावित गाड़ियों में एस्कॉर्टिंग किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल 204 आरपीएफ और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। यात्रियों की अतिरिक्त संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के समन्वय से स्टेशनों पर तोड़फोड़ रोकने संबंधी जांच की जाएगी। इसके अलावा, किसी भी सुरक्षा संबंधी समस्याओं के मामले में शीघ्र कार्रवाई के लिए आरपीएफ कर्मचारी को ट्विटर और अखिल भारतीय सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 के माध्यम से तैयार रखा गया है। राज्य पुलिस अधिकारियों ने भी रेलवे परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायता का आश्वासन दिया है।

कोंकण रेलवे हमेशा हमारे मार्ग पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को इस गणेश महोत्सव के लिए विशेष रूप से संरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने का प्रयास करती है।

"कोंकण रेलवे सभी गणपति भक्तों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देती है।"

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer