अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलना

Running of Additional Special Train

भगवान गणेश भक्तों के लिए खुशखबरी !!! मध्य रेलवे के समन्वय से गणपति उत्सव - 2019 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए लोकमान्य तिलक (ट) और रत्नागिरी स्टेशन के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं :

गाड़ी सं.01227/01228 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष :
गाड़ी सं. 01227 लोकमान्य तिलक (ट) - रत्नागिरी विशेष दि.30,31 अगस्त,2019 और 1 सितंबर, 2019को लोकमान्य तिलक (ट) से 20:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:40 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 01228 रत्नागिरी-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष दि.31 अगस्त,01 और 2 सितंबर, 2019को रत्नागिरी से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:25 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

यह गाड़ी ठाणे,पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा,आरवली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 24 डिब्बे =द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित -01डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकुलित -03डिब्बे, स्लीपर - 14 डिब्बे,जनरल -04 डिब्बे, एसएलआर-02

L K Verma
Chief Public Relations Officer