माननीय रेल मंत्री द्वारा कोंकण रेलवे की समीक्षा हेतु बैठक

Review Meeting of Konkan Railway by Hon'ble Minister of Railways

माननीय रेल मंत्री उच्च गुणवत्ता के साथ यात्री संतुष्टि प्राप्त करने के लिए रेलवे सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कोंकण रेलवे ने समुदाय के प्रति अपने निरंतर प्रयासों और लिए समर्पित दृष्टिकोण से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करके विभिन्न पहल की हैं। माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल रेल यात्रियों के लाभ के लिए रेलवे सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पहल कर रहे हैं।

माननीय रेल मंत्री ने 01 सितंबर, 2019 को मुंबई में कोंकण रेलवे की एक बैठक आयोजित की। माननीय मंत्री जी ने कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता और निदेशकों तथा विभागाध्यक्षों के साथ कोंकण रेलवे के कार्य निष्पादन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने संक्षिप्त प्रस्तुति में निगम के कार्य-योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।

बैठक के दौरान, माननीय मंत्री ने कोंकण रेलवे के गाड़ी परिचालन में संरक्षा, समय-पालन, वित्तीय प्रगति, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, खान-पान, स्टेशन हाउसकीपिंग, वर्तमान में कार्यरत परियोजनाओं की प्रगति अर्थात रोहा-वीर दोहरीकरण, अतिरिक्त स्टेशनों और लूप लाइनों का निर्माण कार्य, कोंकण रेलवे मार्ग का विद्युतीकरण, कोंकण रेलवे मार्ग के साथ सटे पोर्ट और हिंटरलैंड कनेक्टिविटी के लिए कार्य निष्पादन समीक्षा की। उन्होंने कोंकण रेलवे की भविष्य योजनाओं तथा आगामी परियोजनाओं की भी समीक्षा की, जो कोंकण क्षेत्र के विकास के लिए हैं, अर्थात् महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल। माननीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर राज्य में ऊधमपुर, श्रीनगर, बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना में चिनाब पुल की प्रगति की भी समीक्षा की। माननीय रेल मंत्री ने कोंकणकन्या और मांडोवी एक्सप्रेस के यात्रियों को प्रदान की जाने वाली खान-पान सेवाओं की सराहना की है।

इस समीक्षा बैठक के दौरान कोंकण रेलवे द्वारा विकसित "स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट" के साथ-साथ गाड़ी परिचालन में संरक्षा बढ़ाने के लिए "स्वचालित गाड़ी परीक्षण प्रणाली" और "बाढ़ स्तर चेतावनी प्रणाली" संरक्षा उपकरणों के कार्य पर चर्चा की गई।

माननीय मंत्री ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन के कार्य निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया और रेल मंत्रालय से सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

L K Verma
Chief Public Relations Officer