वर्ष 2019 के दौरान अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाना
भगवान गणेश के भक्तों के लिए खुशखबरी !!! गणपति महोत्सव 2019 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय से मुंबई सीएसएमटी और रत्नागिरी स्टेशनों के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी नं. 01231/01232 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी विशेष:
गाड़ी नं. 01231 मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी विशेष रविवार दिनांक 08 सितंबर 2019 को 00:30 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेंगी और उसी दिन 10:00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
गाड़ी नं. 01232 रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी विशेष, रत्नागिरी से रविवार दिनांक 08 सितंबर 2019 को 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना : कुल 23 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित- 02 डिब्बे, शयनयान - 13 डिब्बे, सामान्य - 05 डिब्बे, एसएलआर – 02 ।
उपरोक्त गाड़ियों की बुकिंग 07.09.2019 को सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.), इंटरनेट और आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।