पूर्णा एक्सप्रेस को मूकाम्बिका रोड बैन्दूर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव

Extension of Experimental Stoppage to Poorna Express at Mookambika Road Byndoor Station

यात्रियों के लिए खुशखबरी !!! रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 11097/11098 पुणे जंक्शन- एर्नाकुलम- पुणे जंक्शन "पूर्णा" एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को मूकाम्बिका रोड बैंदूर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

स्टेशन

गाड़ी

अवधि

मूकाम्बिका रोड बैंदूर

गाड़ी संख्या 11097/11098 पुणे जंक्शन- एर्नाकुलम- पुणे जंक्शन "पूर्णा" एक्सप्रेस

अगली सूचना मिलने तक

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer