वर्ष-2019 के दौरान पूजा और दिवाली विशेष गाड़ियाँ चलाना

Running of Special Trains for Puja and Diwali-2019

मध्य रेलवे द्वारा विशेष चार्ज/ सुविधा विशेष के रूप में अधिसूचित पूजा / दिवाली विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। परिवर्तनों का विवरण निम्नानुसार है:

1) ट्रेन नं. 01045 लोकमान्य तिलक (ट.) - करमाली विशेष अब ट्रेन नं. 81045 लोकमान्य तिलक (ट.) - करमाली सुविधा विशेष के रूप में प्रत्येक शुक्रवार को 25/10/2019 से 08/11/2019 तक चलाई जाएगी।

2) ट्रेन नं. 01051 लोकमान्य तिलक (ट.) - थिविम विशेष अब ट्रेन नं. 81051 लोकमान्य तिलक (ट.) - थिविम सुविधा विशेष के रूप में प्रत्येक शुक्रवार को 25/10/2019 से 08/11/2019 तक चलाई जाएगी।

3) ट्रेन नं. 01052 थिविम - लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष अब ट्रेन नं. 81052 थिविम - लोकमान्य तिलक (ट.) सुविधा विशेष के रूप में प्रत्येक रविवार को 03/11/2019 से 10/11/2019 तक चलाई जाएगी।

4) ट्रेन नं. 01015 पनवेल - थिविम विशेष अब ट्रेन नं. 81015 पनवेल - थिविम सुविधा विशेष के रूप में शनिवार दिनांक 26/10/2019 को चलाई जाएगी।

ट्रेनों के शेड्यूल और कोच संरचना में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

उपर्युक्त ट्रेनों की बुकिंग 04/10/2019 को सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।


 

L K Verma
Chief Public Relations Officer