दीपावली त्योहार - 2019 के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना

Running of Special Trains during Deepavali Festival – 2019

यात्रियों के लिए खुश खबर!! वर्ष – 2019 में दीपावली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए मध्य रेलवे के समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट) और करमाली के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार हैं:

1. गाड़ी सं.82129 लोकमान्य तिलक (ट) – करमाली सुविधा विशेष:

गाड़ी सं.82129 लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली सुविधा विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट) से शनिवार 26 अक्तूबर, 2019 को सुबह 06:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:30 बजे करमाली पहुंचेगी।

यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड़, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड़, नांदगांव रोड़, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड और थिविम स्टेशनों पर रूकेगी।

संरचना: कुल 22 एल.एच.बी. डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सामान्य - 03 डिब्बे, जनरेटर कार - 02 डिब्बे।

2. गाड़ी सं.01006 करमाली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी:

गाड़ी सं.01006 करमाली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी करमाली से शनिवार 26 अक्तूबर, 2019 को 18:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:15 बजे करमाली पहुंचेगी।

यह गाड़ी थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, नांदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, अरावली रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड, वीर, माणगांव, पनवेल और ठोणे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 22 एल.एच.बी. डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सामान्य - 03 डिब्बे, जनरेटर कार - 02 डिब्बे।

सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपरोक्त गाड़ियों की बुकिंग 25/10/2019 को शुरू की जाएगी।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer