शीतकालीन/ क्रिसमस/ नव वर्ष के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना
यात्रियों के लिए खुशखबरी !!! मध्य रेलवे के समन्वय में शीतकालीन/क्रिसमस 2019/ नव वर्ष 2020 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे जंक्शन/लोकमान्य तिलक (ट.)/ पनवेल और सावंतवाड़ी रोड/थिविम/ करमाली/ एर्नाकुलम जंक्शन/ कोचूवेली स्टेशन के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
1. गाड़ी नंबर 01037/01038 लोकमान्य तिलक (ट.) - सावंतवाड़ी रोड - लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी नंबर 01037 लोकमान्य तिलक (ट.) - सावंतवाडी रोड विशेष (साप्ताहिक) सोमवार 23 और 30 दिसंबर, 2019 तथा 06 जनवरी, 2020 को लोकमान्य तिलक (ट.) से 01.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन 12.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 01038 सावंतवाडी रोड - लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष (साप्ताहिक) सोमवार 23 और 30 दिसंबर, 2019 तथा 06 जनवरी, 2020 को सावंतवाड़ी रोड से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 00.20 बजे लोकमान्य तिलक (ट.) पहुंचेगी।
गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 17 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एस.एल.आर.- 02
2. गाड़ी नंबर 01079/01080 लोकमान्य तिलक (ट.) - कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक विशेष:
गाड़ी नंबर 01079 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली साप्ताहिक विशेष गाड़ी शनिवार 21 और 28 दिसंबर, 2019 तथा 04जनवरी, 2020 को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 09.05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 01080 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक विशेष गाड़ी रविवार 22 और 29 दिसंबर, 2019तथा 05 जनवरी, 2020 को 14.15 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, रत्नागिरी कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगांव जंक्शन, कारवार, कुमटा, मुरुडेश्वर मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की, सुरतकल, मंगलुरु, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरनूर जंक्शन, तृश्शूर, आलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टयम, चंगनाशेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिक्करा, कायमकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 23डिब्बे= तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -03 डिब्बे, शयनयान-14 डिब्बे, सामान्य- 04 डिब्बे, स.एल.आर.- 02
3) गाड़ी नंबर 01005/01006 लोकमान्य तिलक (ट.) - करमाली/ थिविम - लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी नंबर 01005 लोकमान्य तिलक (ट.) - करमाली विशेष (साप्ताहिक) बुधवार 18 और 25 दिसंबर, 2019 को तथा 01 जनवरी और 08 जनवरी, 2020 को लोकमान्य तिलक (ट.) से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन 12:30 बजे करमाली पहुंचेगी।
गाड़ी ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी नंबर 01006 थिविम - लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक विशेष गुरुवार 19 और 26 दिसंबर 2019 तथा 02 और 09 जनवरी 2020 को 13:50 बजे थिविम से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 00:20 बजे लोकमान्य तिलक (ट.) पहुंचेगी।
गाड़ी सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड़, माणगांव, रोहा, पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 23डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 14 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एस. एल. आर.- 02
4) गाड़ी नंबर 01014/01013 करमाली - पनवेल - थिविम विशेष (साप्ताहिक)
गाड़ी नंबर 01014 करमाली - पनवेल विशेष (साप्ताहिक) बुधवार 18, 25 दिसंबर, 2019 और 01 जनवरी तथा 01 और08 जनवरी, 2020 को 14:00 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी उसी दिन 22:45 बजे पनवेल पहुंचेगी।
गाड़ी थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड़, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी नंबर 01013 पनवेल - थिविम विशेष (साप्ताहिक) बुधवार 18 और 25 दिसंबर, 2019 तथा 01 और 08 जनवरी, 2020 को 23:55 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 12:00 बजे थिविम पहुंचेगी।
गाड़ी रोहा, माणगांव,