तुतारी एक्सप्रेस के डिब्बों में अस्थायी आधार पर वृद्धि

Temporary Augmentation of Coaches in Tutari Express

यात्रियों के लिए खुशखबरी !!! आंगणेवाड़ी उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए मध्य रेलवे के समन्वय में गाड़ी संख्या 11003/11004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस में अस्थायी आधार पर 19 डिब्बों की मौजूदा संरचना में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा और दो शयनयान डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

वृद्धि के साथ 22 डिब्बों की संशोधित संरचना के लिए अवधि निम्नानुसार है:

1. गाड़ी संख्या 11003 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस दिनांक 15/02/2020 और 16/02/2020 को दादर से प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 11004 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस दिनांक 15/02/2020 और 16/02/2020 को सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer