उत्तर रेलवे के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण

Cancellation and Rescheduling of Trains due to upgradation work at Faridabad Railway Station of Northern Railway

उत्तर रेलवे (दिल्ली डिवीजन) ने ह. निजामुद्दीन - पलवल सेक्शन पर 12/02/2020 से 28/02/2020 के बीच चौथी लाइन के संबंध में फरीदाबाद स्टेशन पर बीएनआई और गैर-इंटरलॉक कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियां रद्द / पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। प्रभावित गाड़ियां निम्नानुसार हैं:

गाड़ियां रद्द करना:
1) गाड़ी सं.12617 एरणाकुलम जंक्शन – ह. निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 23/02/2020, 24/02/2020 और 25/02/2020 को रद्द की जाएगी।
2) गाड़ी सं.12618 ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जंक्शन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 26/02/2020, 27/02/2020 और 28/02/2020 को रद्द की जाएगी।

3) गाड़ी सं.12218 चंडीगढ़ - कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 26/02/2020 को रद्द की जाएगी।
4) गाड़ी सं.12217 कोचुवेली - चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 29/02/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
5) गाड़ी सं.22659 कोचुवेली - देहरादून एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 02/02/2020 को रद्द की जाएगी।
6) गाड़ी सं.22660 देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 02/03/2020 को रद्द की जाएगी।
7) गाड़ी सं.12779 वास्को डी गामा - ह.निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 24/02/2020, 25/02/2020 और 26/02/2020 को रद्द की जाएगी।
8) गाड़ी सं.12780 ह. निजामुद्दीन - वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 26/02/2020, 27/02/2020 और 28/02/2020 को रद्द की जाएगी।

गाड़ियों का पुनर्निर्धारण:
1) गाड़ी सं.12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस(त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 27/02/2020 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 21:45 बजे अर्थात् 02:00 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2) गाड़ी सं.22414 ह.निजामुद्दीन - मडगांव जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस(द्वि-साप्ताहिक) दिनांक 28/02/2020 को ह.निज़ामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 14:30 बजे अर्थात् 03:35 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3) गाड़ी सं.12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 28/02/2020 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 22:45 बजे अर्थात् 03:30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

4) गाड़ी सं.22414 ह.निजामुद्दीन - मडगांव जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) दिनांक 29/02/2020 को ह.निजामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 14:00 बजे अर्थात् 03:05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
5) गाड़ी सं.12432 ह.निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 01/03/2020 को ह.निजामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 15:10 बजे अर्थात् 04:15 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
6) गाड़ी सं.12484 अमृतसर - कोचुवेली एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 01/03/2020 को अमृतसर से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 07:55 बजे अर्थात् 02:00 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer