उत्तर रेलवे के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण
उत्तर रेलवे (दिल्ली डिवीजन) ने ह. निजामुद्दीन - पलवल सेक्शन पर 12/02/2020 से 28/02/2020 के बीच चौथी लाइन के संबंध में फरीदाबाद स्टेशन पर बीएनआई और गैर-इंटरलॉक कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियां रद्द / पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। प्रभावित गाड़ियां निम्नानुसार हैं:
गाड़ियां रद्द करना:
1) गाड़ी सं.12617 एरणाकुलम जंक्शन – ह. निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 23/02/2020, 24/02/2020 और 25/02/2020 को रद्द की जाएगी।
2) गाड़ी सं.12618 ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जंक्शन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 26/02/2020, 27/02/2020 और 28/02/2020 को रद्द की जाएगी।
3) गाड़ी सं.12218 चंडीगढ़ - कोचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 26/02/2020 को रद्द की जाएगी।
4) गाड़ी सं.12217 कोचुवेली - चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 29/02/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
5) गाड़ी सं.22659 कोचुवेली - देहरादून एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 02/02/2020 को रद्द की जाएगी।
6) गाड़ी सं.22660 देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की सेवा दिनांक 02/03/2020 को रद्द की जाएगी।
7) गाड़ी सं.12779 वास्को डी गामा - ह.निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 24/02/2020, 25/02/2020 और 26/02/2020 को रद्द की जाएगी।
8) गाड़ी सं.12780 ह. निजामुद्दीन - वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 26/02/2020, 27/02/2020 और 28/02/2020 को रद्द की जाएगी।
गाड़ियों का पुनर्निर्धारण:
1) गाड़ी सं.12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस(त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 27/02/2020 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 21:45 बजे अर्थात् 02:00 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2) गाड़ी सं.22414 ह.निजामुद्दीन - मडगांव जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस(द्वि-साप्ताहिक) दिनांक 28/02/2020 को ह.निज़ामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 14:30 बजे अर्थात् 03:35 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3) गाड़ी सं.12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह.निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 28/02/2020 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 22:45 बजे अर्थात् 03:30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
4) गाड़ी सं.22414 ह.निजामुद्दीन - मडगांव जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) दिनांक 29/02/2020 को ह.निजामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 14:00 बजे अर्थात् 03:05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
5) गाड़ी सं.12432 ह.निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) दिनांक 01/03/2020 को ह.निजामुद्दीन से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 15:10 बजे अर्थात् 04:15 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
6) गाड़ी सं.12484 अमृतसर - कोचुवेली एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 01/03/2020 को अमृतसर से अपने पुनर्निर्धारित समय पर 07:55 बजे अर्थात् 02:00 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।