सावंतवाडी रोड स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस को प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ाना
Extension of Experimental Stoppage to Janshatabdi Express at Sawantwadi Road Station
यात्रियों के लिए खुश खबर !!! गाड़ी संख्या 12051/12052 दादर - मडगांव जंक्शन - दादर “जनशताब्दी” एक्सप्रेस को सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पर 01/03/2020 से तीन माह की अवधि के लिए या अगले आदेश मिलने तक जो भी पहले हो, प्रायोगिक आधार पर प्रदान किए गए ठहराव की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यात्री कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Deputy General Manager / PR