कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोंकण रेलवे द्वारा उठाए गए कदम और उपाय
नए कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में हाल ही के घटनाक्रम के मद्देनजर कोंकण रेलवे ने अपने मार्ग पर इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित निवारक उपाय किए हैं:
1. सभी कोंकण रेलवे की गाड़ियों, प्लेटफॉर्म सहित बड़े स्टेशनों, आसपास के क्षेत्र, पेदल ऊपरी पुल, सीढ़ियां, शौचालय, बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, डेस्क काउंटर, दरवाज़े के हैंडल नॉब और हैंड टच वाले स्थान आदि पर नियमित फॉगिंग, सफाई और कीटाणुशोधन किया जा रहा है।
2. कोंकण रेलवे मार्ग पर कोरोना के उपचार के लिए अस्पतालों की जानकारी देने हेतु 022-27561721 - हेल्पलाइन नंबर 24 X7 सक्रिय किया है।
3. एसी डिब्बों से कंबल और पर्दे निकाले गए।
4. निवारक उपाय के रूप में, यात्रियों के साथ बातचीत करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइज़र और मास्क प्रदान किए गए हैं।
5. कोविड-19 के बारे में जागरूकता संबंधी क्या करें और क्या न करें के पोस्टर, व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक उद्घोषणा आदि नियमित रूप से की जा रही हैं।
6. अनावश्यक सार्वजनिक बैठकें और सभाओं को स्थगित किया जा रहा है।
7. कोंकण रेलवे की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में अलगाव के लिए 60 बेड रखे गए हैं। (कुल 60 बेड: चिपलून - 07, रत्नागिरी - 20, वेरना - 08, मडगांव - 10, कारवार - 05, उडुपि - 10)।
8. हाथ, श्वसन स्वच्छता और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य देखभाल करने वाले कर्मचारियों, रोगियों, उनके आगंतुकों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों को शिक्षित किया जा रहा है।
9. हाउसकीपिंग, वाणिज्य, रनिंग और फ्रंट लाइन स्टाफ के लिए कोंकण रेलवे मार्ग पर कोविड-19 के बारे में जागरूकता लाने के लिए संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।