गाड़ियां रद्द करना

Cancellation of Trains

रेलवे बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए निम्नलिखित गाड़ियां रद्द करने का निर्णय लिया गया है:-

1) गाड़ी सं.11085 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जंक्शन एसी डबल डेकर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दि. 23, 26 और 30 मार्च, 2020 को रद्द की गई है।

2) गाड़ी सं.11086 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक (ट) एसी डबल डेकर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दि.24, 27 और 31 मार्च, 2020 को रद्द की गई है।

3) गाड़ी सं.12223 लोकमान्य तिलक (ट) - एरणाकुलम जंक्शन एसी दुरंतो साप्ताहिक एक्सप्रेस दि.21, 24, 28 और 31 मार्च, 2020 को रद्द की गई है।

4) गाड़ी सं.12224 एरणाकुलम जंक्शन - लोकमान्य तिलक (ट) - एरणाकुलम जंक्शन एसी दुरंतो साप्ताहिक एक्सप्रेस दि.22, 25, 29 मार्च, और 01 अप्रैल, 2020 को रद्द की गई है।

असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।

L K Verma
Chief Public Relations Officer