कोविड-19(COVID-19) के मद्देनजर कोंकण रेलवे पर दिनांक 22.03.2020 को ट्रेन सेवाओं का विनियमन
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोनोवायरस संकट के मद्देनजर रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है और उसके अनुसरण में 22 मार्च, 2020 को ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया जाएगा।
21 मार्च / 22 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि से 22 मार्च, 2020 को 22:00 बजे तक सभी यात्री ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। हालांकि, ट्रेन सेवाएं जो पहले ही 7:00 बजे तक शुरू की गई हैं, उन्हें गंतव्य स्थान तक चलाया जाएगा ।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1) ट्रेन नं. 50104 रत्नागिरी - दादर दैनिक पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
2) ट्रेन नं. 50103 दादर - रत्नागिरी दैनिक पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
3) ट्रेन नं. 50101 रत्नागिरी - मडगाँव जंक्शन पैसेंजर,दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
4) ट्रेन नं. 50102 मडगाँव जंक्शन - रत्नागिरी पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
5) ट्रेन नं. 50108 मडगाँव जंक्शन - सावंतवाड़ी रोड दैनिक पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
6) ट्रेन नं. 50106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा दैनिक पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी जाएगी।
7) ट्रेन नं. 70102 करवार - पेरनेम डेमू पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को को रद्द कर दी जाएगी।
8) ट्रेन नं. 70101 पेरनेम - करवर डेमू पैसेंजर, दिनांक 22/03/2020 को को रद्द कर दी जाएगी।
9) ट्रेन नं. 17310 वास्को द गामा - यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिनांक 21/03/2020, 23/03/2020, 28/03/2020 और 30/03/2020 को को रद्द कर दी जाएगी।
10) ट्रेन नं. 17309 यशवंतपुर - वास्को द गामा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिनांक 22/03/2020, 24/03/2020, 29/03/2020 और 31/03/2020 को को रद्द कर दी जाएगी।
असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। कोंकण रेलवे अपने यात्रियों से अपील करती है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।