कोंकण रेलवे पर दिनांक 22.03.2020 को ट्रेन सेवाएं रद्द करना
कोंकण रेलवे पर दिनांक 22.03.2020 को "ट्रेन सेवाओं को रद्द करने" के संबंध में दिनांक 21.03.2020 की प्रेस रिलीज की निरंतरता में कोरोनोवायरस संकट के मद्देनजर रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के अनुपालन में निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है:
1) ट्रेन नं. 16337 ओखा - एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
2) ट्रेन नं. 12618 ह. निजामुद्दीन - एर्नाकुलम जंक्शन "मंगला" दैनिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
3) ट्रेन नं. 12432 ह. निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल "राजधानी" त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
4) ट्रेन नं. 12617 एर्नाकुलम जंक्शन – ह. निजामुद्दीन "मंगला" दैनिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
5) ट्रेन नं. 16595 यशवंतपुर - कारवार दैनिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
6) ट्रेन नं. 18048 वास्को-द-गामा - हावड़ा "अमरावती" एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
7) ट्रेन नं. 12779 वास्को-द-गामा- ह. निजामुद्दीन "गोवा" एक्सप्रेस (दैनिक) दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
8) ट्रेन नं. 12780 ह. निजामुद्दीन - वास्को-द-गामा “गोवा” एक्सप्रेस (दैनिक) दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
9) ट्रेन नं. 22150 पुणे जंक्शन - एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22/03/2020 को रद्द कर दी गई है।
असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।