कोंकण रेलवे अत्यावश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करती है

Konkan Railway ensures uninterrupted supplies of essential commodities

कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण, भारतीय रेलवे ने 31 मार्च, 2020 तक सभी यात्री ट्रेन सेवाओं के संचालन को स्थगित कर दिया है। जोनल रेलवे के साथ समन्वय से कोंकण रेलवे आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए निरंतर मालभाड़ा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए केवल मालगाड़ियों का परिचालन कर रही है।

कोंकण रेलवे 03 राज्यों यानी महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से होकर गुजरती है और इन राज्य सरकारों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कर रही है ताकि कोविड-19(COVID-19) के मद्देनजर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के बीच, आवश्यक वस्तुओं की रेकों का समय पर आसानी से संचालन किया जा सके।

विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कोंकण रेलवे के कर्मचारीयों को विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में तैनात किया गया है और 24/7 आधार पर कार्य किया जा रहा है ।

भारतीय रेलवे प्रणाली पर आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध संचालन हेतु निगरानी रखने के लिए रेल मंत्रालय में एक आपातकालीन माल नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है। वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा मालभाड़ा संचालन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

कोंकण रेलवे इस कठिन समय के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए सभी हितधारकों से अनुरोध करती है कि अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वे तेजी से लोडिंग और अनलोडिंग करने में पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें।

L K Verma
Chief Public Relations Officer