कोंकण रेलवे पर महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक वस्तुओं का परिवहन

Transportation of Critical Essential Items over Konkan Railway

कोंकण रेलवे पूरे देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण एवं अत्यावश्यक वस्तुओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मालगाड़ी (24x7) का परिचालन कर रही है।  लॉकडाउन के प्रभावों को कम करने के लिए अगले कुछ दिनों में महत्वपूर्ण वस्तुओं का परिवहन करना अति अत्यावश्यक है।

कोंकण रेलवे आवश्यक मात्रा के साथ मांग किए जाने पर के.आर. सेक्शन से भारतीय रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष पार्सल ट्रेन चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्सल ट्रेन दवाओं, चिकित्सा उपकरणों जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं और फलों (आम) तथा सब्जियों जैसी अन्य खराब होने वाली वस्तुओं को ले जा सकती है।


अपनी सामग्री परिवहन के लिए इच्छुक ग्राहक, कोंकण रेलवे के मोबाइल नंबर 9004470394 पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक या पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं।

 

कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए अत्यावश्यक वस्तुओं का संचालन तीव्र गति सुनिश्चित करती है। 

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer