कोंकण रेलवे द्वारा पीएम-केयर्स फंड में योगदान
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत और पूरे विश्व में वर्तमान स्थिति एक गंभीर चिंता का विषय है और इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। कोंकण रेलवे समझती है कि वर्तमान में इसके लिए सबसे अधिक सहायता की आवश्यकता है।
भारत सरकार वायरस पर अंकुश लगाने और सभी को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। उसी के सहयोग में कोंकण रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखे हैं। COVID-19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में मदद करने हेतु एक अतिरिक्त कदम उठाते हुए कोंकण रेलवे ने सीएसआर निधि से रु.1,06,00,000/- और कर्मचारियों का एक दिन का मूल वेतन रु.79,50,000/- का योगदान दिया है तथा उसी को प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत निधि' (पीएम- केयर्स) कोष के लिए भेजा गया है।
कोंकण रेलवे ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई हेतु राष्ट्र के सहयोग में प्रयास जारी रखे हैं।