पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन नं. 00128 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से रोहा और कल्याण होकर उत्तर सीमांत रेलवे (03 पार्सल वैन) के रंगिया डिवीजन के चांगसारी (सीजीएस) स्टेशन तथा दक्षिण पूर्व रेलवे (02 पार्सल वैन) के खड़गपुर डिवीजन के शालीमार स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। पार्सल ट्रेन में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, आम और अन्य इसकी तरह खराब होने वाली वस्तुएं होंगी।
विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन नं.
दिनांक
स्टेशन
समय
00128
वेर्णा - चंगसारी / शालीमार
23/04/2020
वेर्णा
20:00 बजे
24/04/2020
रोहा
04:50 बजे
कल्याण
20:30 बजे
27/04/2020
चांगसारी
03:00 बजे
शालीमार
11:35 बजे
इच्छुक ग्राहक अपनी सामग्री का परिवहन करने हेतु अपने पार्सल को बुक करने के लिए कोंकण रेलवे के वेर्णा स्टेशन के पार्सल कार्याल से संपर्क कर सकते हैं।
कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं को तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक पहुँचाना सुनिश्चित करती है।