पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
कोंकण रेलवे ने वेर्णा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए ट्रेन नंबर 00142 पार्सल स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन बुधवार दिनांक 06/05/2020 को 21:00 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।
इसकी समय सारणी निम्नानुसार है :
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन नं. 00142 वेर्णा - कानपुर
सेंट्रल पार्सल स्पेशल की समय- सारणी
06/05/2020
वेर्णा
21:00
07/05/2020
रोहा
04:50
08/05/2020
कानपुर सेंट्रल
05:00
पार्सल ट्रेन की संरचना 05 वीपीएच / वीपीयूएचएक्स प्लस 01 एसएलआर= कुल 6डिब्बे होगी।
कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं को तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।