पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन

Running of Parcel Special Train

कोंकण रेलवे ने वेर्णा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए ट्रेन नंबर 00142 पार्सल स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन बुधवार दिनांक 06/05/2020 को 21:00 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह पार्सल ट्रेन आवश्यक वस्तु गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।

इसकी समय सारणी निम्नानुसार है :

 

दिनांक

स्टेशन

ट्रेन नं. 00142 वेर्णा - कानपुर

सेंट्रल पार्सल स्पेशल की समय- सारणी

06/05/2020

वेर्णा

21:00

07/05/2020

रोहा

04:50

08/05/2020

कानपुर सेंट्रल

05:00

 

पार्सल ट्रेन की संरचना 05 वीपीएच / वीपीयूएचएक्स प्लस 01 एसएलआर= कुल 6डिब्बे होगी

कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं को तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer