गुड्स ट्रेन का पटरी से उतरना

Derailment of Goods Train

कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में दिवाणखवटी और खेड़ स्टेशनों के बीच किलोमीटर 83/7 पर एफजेडएसजी- एमवाईए / एमएनजीटी 09 बीसीएन - उर्वरकों से भरी मालगाड़ी 10 मई,2020 को 15:57 बजे पटरी से उतर गई। इसे शीघ्र पूर्वावस्था में लाने के लिए री-रेलिंग इक्विपमेंट्स के साथ एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (ए.आर.एम.वी.) साइट पर पहुँच गई है और वेर्णा (कोंकण रेलवे) तथा कुर्ला (सेंट्रल रेलवे) से 140 टन क्षमता वाली क्रेन के साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ए.आर.टी.) साइट के लिए रवाना हो गई हैं। कोंकण रेलवे के अधिकारी भी शीघ्र लाइन क्लीयरेंस हेतु साइट पर पहुंच गए हैं। किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है या हताहत नहीं हुई है।

असुविधा के लिए खेद है।

L K Verma
Chief Public Relations Officer