पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ समन्वय से वास्को-द-गामा और कनकपुरा के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं. 00649 वास्को-द-गामा - कनकपुरा पार्सल स्पेशल रविवार, 17 मई,2020 को वास्को-द-गामा से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 20:00 बजे कनकपुरा पहुंचेगी।
ट्रेन नं. 00650 कनकपुरा - वास्को-द-गामा पार्सल स्पेशल मंगलवार, 19 मई,2020 को 09:00 बजे कनकपुरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 16:20 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी।
कोंकण रेल मार्ग पर इन ट्रेनों की समय-सारणी निम्नानुसार है:-
दिनांक
ट्रेन नं. 00649
वास्को-द-गामा - कनकपुरा पार्सल स्पेशल
स्टेशन
ट्रेन नं. 00650
कनकपुरा - वास्को-द-गामा पार्सल स्पेशल
दिनांक
17/05/2020
14:00 बजे
वास्को-द-गामा
16:20 बजे
20/05/2020
14:55 बजे
मडगांव जं.
15:35बजे
18/05/2020
20:00 बजे
कनकपुरा
09:00 बजे
19/05/2020
इस ट्रेन के लिए मडगाँव जंक्शन, रोहा, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम और अजमेर स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव होगा।
पार्सल ट्रेन की संरचना 05 वीपीएच +02 एसएलआर होगी।
कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और आवश्यक वस्तुओं का तीव्र गति से संचालन करना सुनिश्चित करती है।