पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन
ट्रेन संख्या 00166 पार्सल स्पेशल को वेर्णा से कोरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मंगलवार, 21/07/2020 को 19:00 बजे वेर्णा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:15 बजे कोरी पहुंचेगी। इस पार्सल ट्रेन से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया जाएगा।
कोंकण रेलवे मार्ग पर समयसारणी निम्नानुसार हैं:
दिनांक
स्टेशन
ट्रेन संख्या 00166 वेर्णा - कोरी पार्सल स्पेशल की समयसारणी
21/07/20
वेर्णा
19:00
21/07/20
रत्नागिरी
23:05
23/07/20
कोरी
05:15
संरचना = 14 वीपीएच + 01 एसएलआर= कुल 15 डिब्बे.
कोंकण रेलवे इस कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं को तीव्र गति से गंतव्य स्थान तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है।