वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन
दिनांक 14/08/2020 को जारी “वर्ष 2020 के दौरान गणपति विशेष गाड़ियों का संचालन" संबंधी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए पश्चिम रेलवे के समन्वय से मुंबई सेंट्रल / बांद्रा (ट) और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल स्टेशनों के बीच अतिरिक्त गणपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।
1) गाड़ी सं.09007/09008 मुंबई सेंट्रल - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर):
गाड़ी सं.09007 मुंबई सेंट्रल - सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) सोमवार, 17 और 24 अगस्त, 2020 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। (02 फेरे)।
गाड़ी सं.09008 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) मंगलवार, 18 और 25 अगस्त, 2020 को सावंतवाड़ी रोड से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। (02 फेरे)
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी।
कुल 24 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 05 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.
2) गाड़ी सं.09009/09010 बांद्रा (ट) - सावंतवाड़ी रोड - बांद्रा (ट) साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर):
गाड़ी सं.09009 बांद्रा (ट) - सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) मंगलवार, 18 और 25 अगस्त, 2020 को बांद्रा (ट) से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। (02 फेरे)
गाड़ी सं.09010 सावंतवाड़ी रोड - बांद्रा (ट) साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) बुधवार, 19 और 26 अगस्त, 2020 को सावंतवाड़ी रोड से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.15 बजे बांद्रा (ट) पहुंचेगी। (02 फेरे)
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 03 डिब्बे, शयनयान - 12 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 03 डिब्बे, पैंट्री कार - 01, जेनरेटर कार – 02.
3) गाड़ी सं.09061/09062 बांद्रा (ट) - कुडाल - बांद्रा (ट) साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर):
गाड़ी सं.09061 बांद्रा (ट) – कुडाल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) गुरुवार 20 और 27 अगस्त, 2020 को बांद्रा (ट) से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे कुडाल पहुंचेगी। (02 फेरे)।
गाड़ी सं.09062 कुडाल - बांद्रा (ट) साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) शुक्रवार, 21 और 28 अगस्त, 2020 को कुडाल से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.15 बजे बांद्रा (ट) पहुंचेगी। (02 फेरे)।
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे = सेकेंड सीटिंग - 20 डिब्बे, जेनरेटर कार – 02.
4) गाड़ी सं.09001/09002 मुंबई सेंट्रल - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर):
गाड़ी सं.09001 मुंबई सेंट्रल - सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) बुधवार, 19 और 26 अगस्त, 2020 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। (02 फेरे)
गाड़ी सं.09002 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष (विशेष किराए पर) गुरुवार, 20 और 27 अगस्त, 2020 को सावंतवाड़ी रोड से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। (02 फेरे)।
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 18 एलएचबी डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 08 डिब्बे, शयनयान - 03 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 02 डिब्बे, पैंट्री कार - 01, जेनरेटर कार – 02.
5) गाड़ी सं.09011/09012 बांद्रा (ट) - सावंतवाड़ी रोड - बांद्रा (ट) साप्ताहिक वातानुकूलीत विशेष (विशेष किराए पर):
गाड़ी सं.09011 बांद्रा (ट) - सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक वातानुकूलीत विशेष (विशेष किराए पर) रविवार, 23 और 30 अगस्त, 2020 को बांद्रा (ट) से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। (02 फेरे)।
गाड़ी सं.09012 सावंतवाड़ी रोड - बांद्रा (ट) साप्ताहिक वातानुकूलीत विशेष(विशेष किराए पर) सोमवार, 24 और 31 अगस्त, 2020 को सावंतवाड़ी रोड से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.15 बजे बांद्रा (ट) पहुंचेगी। (02 फेरे)।
यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 18 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 08 डिब्बे, चेयर कार - 06 डिब्बे, जेनरेटर कार – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के लिए बुकिंग दिनांक 16.08.2020 से यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू किए जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
सभी यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू), गृह मंत्रालय (एमएचए) तथा महाराष्ट्र सरकार के शक्तियों की अनुसूची द्वारा जारी यात्रा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।