परीक्षा विशेष और नियमित विशेष गाड़ियों का संचालन

Running of Examination Special and Regular Special Trains

छात्रों और यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!! रेल मंत्रालय द्वारा यशवंतपुर और कारवार के बीच अर्थात् नेलमंगला - श्रवणबेलगोला - पडिल बाय पास से होकर परीक्षा विशेष और नियमित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06585/06586 यशवंतपुर - कारवार - यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.06585 यशवंतपुर - कारवार दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगले आदेश मिलने तक 04 सितंबर, 2020 (शुक्रवार) से 18.45 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.25 बजे कारवर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06586 कारवार-यशवंतपुर दैनिक विशेष एक्सप्रेस अगले आदेश मिलने तक 05 सितंबर, 2020 (शनिवार) से 18.00 बजे कारवार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

यह गाड़ी चिक्कबाणावार, चन्नारायपट्ना, हासन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कणियूरु हाल्ट, कबक पुत्तूरू, बंटवाल, सुरतकल, मुल्की, उडुपि, बारकुर, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, भटकल, मुरूडेश्वर, होन्नावर, कुमटा, गोकर्ण रोड, अंकोला स्टेशन पर रुकेगी।

संरचना: कुल 15 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलीत - 01 डिब्बा, शयनयान - 07 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02।


यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

L K Verma
Chief Public Relations Officer