विकास, संयोजकता और प्रगति-पथ

Shared Journey for Development, Connectivity and Progress

कोंकण रेलवे ने माननीय रेल मंत्री के मार्गदर्शन में 18/09/2020 को रेल विभाग, नेपाल को आधुनिक सुविधाओं के साथ 1600 एचपी डेमू ट्रेन के दो सेट सफलतापूर्वक हस्तांतरित किए हैं। यह भारत सरकार की मेक इन इंडिया - मेक फॉर वर्ल्ड की नीति के तहत है और नेपाल में की गई भारत की प्रमुख निर्यात है।

 

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 10 मई, 2019 को रेलवे विभाग के साथ दो 1600 एचपी डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इन ट्रेन सेट का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में किया गया है। प्रत्येक ट्रेन सेट में एक एयर कंडीशनिंग के साथ एक डीजल पावर कार, एक डीजल ट्रेलर कार और तीन ट्रेलर कार हैं। ट्रेन सेट में नवीनतम एसी-एसी नियंत्रित प्रोप्युलेशन प्रणाली है।

 

कोंकण रेलवे ने नेपाल रेल विभाग के आदेशानुसार इन दोनों डीईएमयू ट्रेन सेट को 52.46 करोड़ रुपए मूल्य पर नेपाल को सफलतापूर्वक हस्तांतरित किए। कोंकण रेलवे टीम द्वारा इन ट्रेनों को भारत के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक के लिए चलाया गया। जनकपुर और नेपाल के लोगों द्वारा खुशी से ट्रेन सेट का स्वागत किया गया। ये डेमू ट्रेन सेट भारत में जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच यात्री सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने की योजना है।

 

कोंकण रेलवे, रेलवे और भौतिक बुनियादी संरचना एवं परिवहन मंत्रालय, नेपाल के साथ कार्य करते हुए इस आपूर्ति कार्य को पूरा करने में अत्यंत हर्ष और भू-सामरिक पहुंच को मजबूत करने तथा विदेशी संबंधों के भाग के रूप में गौरवान्वित महसूस कर रही है।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer